रानीपुर विधायक आदेश चौहान के द्वारा रविवार को शिवालिकनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में सभासद सिंह पाल सिंह सैनी के साथ नवोदय नगर की साकेत कालोनी से महिन्द्रा कालोनी के अन्त तक नाली निमार्ण कार्य शुरू कराया गया।
इन नालियो के निर्माण से साकेत कालोनी,महिन्द्रा कालोनी के साथ-साथ अन्य कई कालोनियों को जल भराव से निजात मिलेगी। साथ ही जल भराव से उत्पन्न होने वाली अनेकों गम्भीर बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने समस्त कालोनी वासियो को बधाई देते हुए कहा कि नवोदय नगर के विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। नवोदय नगर में सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। विधायक आदेश चौहान ने नवोदय नगर वासियो को आश्वस्त किया कि मैं हर समय आपके साथ हूँ,जिस किसी को मुझसे किसी भी प्रकार की कोई आवश्कता हो,वह मुझे बता सकते हैं।
मंच संचालन कर रहे युवा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने नवोदय नगर में विधायक के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान के द्वारा तीव्र गति से नवोदय नगर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्यो के लिए नवोदय नगर वासियो की ओर से विधायक आदेश चौहान का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्थानीय सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, सभासद अशोक मेहता , अजय मलिक , अनिल राणा , चन्द्र भान, मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अमरीश शर्मा बहादराबाद मंडल महामंत्री चमन चौहान, महिला मोर्चा की मंडल महामंत्री दीपमाला गुप्ता, पाल सिंह चौहान, पवन सैनी,राकेश शर्मा, त्रिलोक बिष्ट,मनोज शर्मा, रवि द्विवेदी, सुमित्रा बोश,रेनु जोशी, पुष्पा चौहान, कमल, देवी प्रसाद गोदियाल ,मनीष नेगी ,संजय नेगी,हरिपाल गोसाईं, देवेन्द्र रावत, संजीव ठाकुर, दिनेश रावत, अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त कालोनी वासी उपस्थित रहे।