चॉकलेटी बॉय के नाम से फेमस रणबीर कपूर इन दिनों अपना फादरहुड एन्जॉय कर रहे हैं। साथ ही वे अपने पेंडिग प्रोजेक्ट्स को भी पूरा करने में जुटे हुए हैं। इन दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। उनकी बॉडी पर हर जगह चोट के निशान हैं। दरअसल ये तस्वीर फिल्म एनिमल से सेट की है। फोटो को देखकर ऐस लग रहा है कि ये फिल्म के किसी एक्शन सीक्वेंस की है। रणबीर की ये फिल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।
बता दें कि सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म्स पर रणबीर कपूर की ये तस्वीर शेयर होते ही वायरल हो गई है। फोटो में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने सफेद कुर्ता पहना है और खून से लथपथ है। उनके बाल काफी बड़े और उलझे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों ने रणबीर का यह अवतार शायद ही पहले कभी देखा हो।