हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पैर छूकर जगद्गुरु का अशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। इसके बाद अब सीएम ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा से निकलने वाली बजरंग दल की शोभायात्रा के समापन कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर पहुंचेंगे।