हरिद्वार : बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पहले तो नाबालिग को बालिग बताकर उसका निकाह कर दिया गया और बाद में वर पक्ष को जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठा गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहादराबाद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मरगूबपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का निकाह गांव में ही रहने वाले युवक के साथ किया था. निकाह के समय बताया गया था कि लड़की 21 साल की है और उसकी उम्र के संबंध में उसका पढ़ाई का सर्टिफिकेट भी दिखाया गया था. जिसके बाद करीब डेढ़ साल पहले दोनों का निकाह हो गया. पुलिस के अनुसार निकाह के कुछ समय बाद लड़की के पिता ने लड़के वालों को बताया कि उसकी बेटी नाबालिग है यदि वो उसको पैसा देते हैं तो वह इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करेंगे.थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.