DevBhoomi Insider Desk • Fri, 4 Mar 2022 1:13 pm IST
बच्चों के मनोबल को बढ़ाएगा रूम टू रीड कार्यक्रम, बढ़ेगी निर्णय लेने की क्षमता
बच्चों में निर्णय लेने की क्षमता का विकास तथा तार्किकता को बढ़ाये जाने को लेकर गैर लाभकारी संगठन रूम टू रीड (पढ़ाई के लिए कमरा) संस्था अब बच्चों का मनोबल बढ़ाएगी. लाइफ स्किल बढ़ाने के लिए ये संस्था स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों से उनके बुद्धि कौशल और विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमताओं का परीक्षण करेगी. यह पहला मौका है जब उत्तराखंड में तीन जिलों के सैकड़ों बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा को बढ़ाएंगे. सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आने वाले समय में सरकारी स्कूलों के बच्चों की झिझक कम होगी और बच्चे मनोबल से लबरेज नजर आएंगे. संस्था की कार्यक्रम समन्वयक नेहा गौतम ने बताया कि एक शोध के अनुसार सीमित संसाधनों में पढ़ने वाले बच्चों में तार्किकता और निर्णय लेने की क्षमता कम पायी गयी है. संस्था का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक समय की परिस्थितियों के लिए तैयार करना है. इससे बच्चों का मनोबल तो बढ़ेगा साथ ही भविष्य निर्माण में भी मदद मिलेगी. यह संस्था ऐसे बच्चों के लिए किसी मंच की तरह ही है जहां उनकी छिपी प्रतिभा को तराशने का कार्य किया जाएगा.