हिंदुओं के सर्वोच्च धाम श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहित सरकार द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के सामने देवस्थानम बोर्ड और बदरीनाथ मास्टर प्लान पर कड़ा विरोध जताएंगे।बदरीनाथ धाम तीर्थपुरोहित समाज की शीर्षस्थ संस्था श्री बदरीश पंडा पंचायत की अगुवाई में उक्त मुद्दे पर गुरुवार को ऋषिकेश में कमेटी अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी के सामने अपना कड़ा विरोध जताऐंगे। पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने जानकारी देते हुये बताया कि देवस्थानम बोर्ड और बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान को लेकर सरकार द्वारा लगातार तीर्थ पुरोहितों तथा हक हकुकधारियों को गुमराह किया जा रहा है।