उत्तरकाशी जिले के ग्राम नगान क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया. हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया की ग्राम नगान क्षेत्र में एक बुजुर्ग खाई में गिर गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला. एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार का कहना है कि टीम को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और खाई से शव बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपा. बताया की टीम ने रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई.