बागेश्वर: महाराष्ट्र के राज्यपाल तथा पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तीन दिन जिले में रहने के बाद देहरादून रवाना हो गए हैं। इन तीन दिनों में वह ग्रामीणों, बुजुर्गों, रिश्तेदारों के अलावा अपने बाल सखाओं के बीच रहे। गांव में कुमाउंनी व्यंजन का स्वाद चखा। अपने ईष्टदेव से आशीर्वाद लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने के साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की नसीहत दे गए।