DevBhoomi Insider Desk • Tue, 21 Jun 2022 11:30 am IST
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एम्स भूमि हस्तांतरण के लिए सीएम धामी को लिखा पत्र
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को किच्छा में सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर को लेकर पत्र लिखा है. अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को किच्छा तहसील क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश के सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित करने की मांग की है. जिससे जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एम्स ऋषिकेश के 280 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर को किच्छा तहसील के अंतर्गत उपग्रह केंद्र स्थापित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से स्वीकृति मिली थी. जिसमें उनकी और स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात हुई थी. जिसके पश्चात उत्तराखंड के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सुपर स्पेशलिटी सेटेलाइट सेंटर की स्वीकृति मिली.