बागेश्वर/गरुड़ : जोशीमठ के हेंलग में घास ले जा रहीं महिलाओं से बदसलूकी और पुलिस की ज्यादती से जनता आक्रोशित है। कई लोगों ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।सवाल संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जोशीमठ के हेलंग में घास लेकर आ रहीं महिलाओं को रोकने की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। सवाल संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडेय कृषक ने एसडीएम कार्यालय में पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि हेलंग गांव में घास ला रहीं महिलाओं के साथ पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह घटना दुुुुर्भाग्यपूर्ण हैं। प्रदेश के वाशिंदों को उनके हक हकूक से जबरन वंचित रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।