थल (पिथौरागढ़)। थल के डॉ. बीरेंद्र सिंह जंगपांगी मिनी स्टेडियम में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में जेएचडी खेतभराड़ (बांसबगड़) ने यंग बॉयज मुनस्यारी को 7-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। खेतभराड़ के माही धामी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया।खेतभराड़ की टीम से फॉरवर्ड माही धामी ने खेल के 10वें, 38वें, विनय धर्मशक्तू ने 18 वें,गौरव बिष्ट ने 25 वें, दीपांशु सौन ने 30 वें, ऋतिक चंद ने 43 वें मिनट में गोल किए। टीम के लिए सातवां गोल विजय थरकोटी ने 65वें मिनट में किया। मुनस्यारी की ओर से सेंटर हाफ अमित भट्ट ने खेल के 50वें मिनट में दो गोल कर टीम का खाता खोला। रेफरी संतोष नित्वाल, लाइनमैन सागर कार्की और संदीप कुमार थे। वहां बबलू सामंत, कृष्ण गोपाल पंत, गणेश बिष्ट, पूरन मर्तोलिया, राजेश पंचपाल, नीरज जोशी, गौरव दीप वर्मा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।