नाचनी (पिथौरागढ़)। बारिश के कारण मलबा आने से थल मुनस्यारी मार्ग करीब 17 घंटे बंद रहा है। सड़क बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर नाचनी-बांसबगड़ सड़क पर भी मलबा आने के कारण 16 घंटे यातायात बंद रहा।
शुक्रवार शाम छह बजे आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से थल-मुनस्यारी सड़क पर हरड़िया के पास काफी मलबा आ गया। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।