मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 2 अप्रैल से कुमाऊं के दौरे पर हैं. चंपावत जिले के टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इंजीनियरिंग कॉलेज में जनता मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम जनता से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. जनता मिलन कार्यक्रम में पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना. कई समस्याओं का तो सीएम ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया था. वहीं, जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हो सकता था, उनके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।