Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 11:00 pm IST


अल्मोड़ा के लक्ष्य ने बढ़ाया देवभूमि का मान, इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता मेडल


भारत के उभरते हुए बैडमिंटन प्लेयर अल्मोड़ा के लक्ष्यसेन ने देवभूमि का नाम नीदरलैंड में गौरवांवित किया है। नीदरलैंड में हुई योनेक्स डच ओपन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के लक्ष्यसेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में वे सिंगापुर के लोह कीन यू से हार गए। लक्ष्यसेन के शानदार प्रदर्शन से अल्मोड़ा में खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नीदरलैंड के डच में स्थित अल्मेरे में चले डच ओपन 2021 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश दुनिया से युवा बैडमिंटन प्लेयर हिस्सा लेने आए थे। देवभूमि के अल्मोड़ा के निवासी लक्ष्यसेन ने शुरुआत में ही कनाडा के शियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नार्डो एटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग तेह और बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराया।