फीस वसूली के लिए निजी स्कूलों ने मनमानी करनी शुरू कर दी हैं।
फीस वसूली की छूट मिलते ही निजी स्कूलों ने मनमानी शुरू कर दी हैं। कई स्कूलों ने तो फीस वसूली का दबाव बनाने के लिए छात्रों का परिणाम तक रोक दिया है। ऐसे तीन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा है। बता दें, सरकार ने निजी स्कूलों को छठी से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए फीस लेने की छूट दे दी है। हालांकि, फीस देने में असमर्थ अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए समय देने के निर्देश भी दिए गए हैं। छूट मिलने के बाद से ही निजी स्कूलों ने अभिभावकों पर फीस वसूली के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि फीस देने में असमर्थ अभिभावकों की अर्जी तक स्कूल स्वीकार करने को तैयार नहीं। फीस जमा नहीं करने पर छात्र को स्कूल छोड़ने को तक कहा जा रहा है। दवाब बनाने के लिए बच्चों के वर्तमान सत्र का परिणाम रोका जा रहा है। दूसरे स्कूलों में दाखिला लेने की कोशिश कर रहे अभिभावकों को उनके बच्चों की टीसी नहीं दी जा रही। ऐसे ही तीन स्कूलों की शिकायत शिक्षा विभाग तक पहुंची है।