Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 5:34 pm IST


केदारनाथ में मौसम साफ, बड़ी भक्तों की संख्या


मौसम विभाग ने आज भी केदारनाथ धाम में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी है. हालांकि आज मौसम साफ है और केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिये भक्तों का तांता लगा हुआ है. आज भी 15 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री केदारनाथ भेजे गये हैं.मौसम विभाग ने 26 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. 25 मई को केदारनाथ धाम में जहां बर्फबारी हुई, वहीं निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. हालांकि इस बर्फबारी और बारिश का केदारनाथ धाम की यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, यात्रा जारी रही. आज भी मौसम साफ है और दोपहर 12 बजे तक पन्द्रह हजार से ज्यादा यात्री केदारनाथ भेजे गये. केदारनाथ धाम जाने के लिये सोनप्रयाग में सुबह से ही यात्रियों की लंबी लाइन लग गई थी. जबकि केदारनाथ धाम भी पूरी तरह भक्तों से भरा पड़ा है. यहां भी बड़ी संख्या में भक्त मौजूद हैं और बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.