Read in App


• Mon, 11 Nov 2024 1:49 pm IST


अर्धनग्न होकर बाइक पर फर्राटे भरना पड़ा युवक को भारी, पुलिस ने सिखाया सबक


हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और व्यूज पाने की चाहत में युवक अपनी जान से खिलवाड़ कर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां एक युवक अर्धनग्न होकर बाइक पर फर्राटे भर रहा था. इतना ही नहीं उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी अपलोड कर दी, लेकिन उस पर पुलिस की नजर पड़ गई. जिसके बाद पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया. जिसे शायद वो कभी जीवन भर भूल पाए.दरअसल, नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाने और स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई की है. जहां सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया है. जिसमें हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर एक युवक शर्ट उतार कर अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट कर रहा था.वहीं, हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक चालक का पता लगाया और बाइकर्स श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी, रीठा साहिब के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर बाइक संख्या UK 04 AN 5723 को सीज कर दिया. वहीं, बाइक चालक युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की माफी मांगी.