Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 5:00 pm IST

अपराध

ISIS के एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, पंजाब पुलिस ने तीन आतंकी किए गिरफ्तार


अमृतसर: पंजाब पुलिस ने आइएसआइएस (ISIS) के एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मॉड्यूल के तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा के लखबीर लांडा के संपर्क में थे।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के पास से 1.5 किलो RDX, आइईडी, दो पिस्तौल जब्त की गई हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि हरियाणा पुलिस ने चार अगस्त को कुरूक्षेत्र में आइईडी रिकवर की थी, जिसमें नछतर सिंह की अहम भूमिका थी।