बंगाल में चुनावी हलचल में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है । वहीं चुनावी पार्टिया ने अभी तक चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत की है । गौर करने वाली बात यह है कि अब टीएमसी के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन रण में उतरने वाली हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए चिट्ठी लिखी थी। वहीं इस चिट्ठी के असर से जया बच्चन रविवार देर शाम कोलकाता पहुंची । आपको बता दें, कि आज वो टालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अरूप बिस्वास के लिए रैली करेंगी। बिस्वास भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। नंदीग्राम के बाद इस सीट को हॉट सीट माना जा रहा है।