Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 4:25 pm IST


बैसाखी गंगा स्नान पर धर्मनगरी पहुंच सकते हैं लाखों श्रद्धालु


हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कल 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक इंतजामों को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. बैसाखी पर्व के गंगा स्नान को लेकर आज गुरुवार 13 अप्रैल को हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.हरिद्वार में कोई भी बड़ा गंगा स्नान पर्व पुलिस और प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है. क्योंकि स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं गंगा में डूबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं, जिससे पूरे जिले की व्यवस्था चरमरा जाती है. कल 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएगे, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
बैसाखी पर्व के गंगा स्नान को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 15 सुपर जोन और 39 सेक्टरों में बंटा गया हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक इंतजाम के लिए हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ 8 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है. स्नान घाटों पर भीड़ एकत्र न हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए है. यातायात व्यवस्था पर भी पर्याप्त पुलिसकर्मी लगाए गए है. यदि हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होता है तो नहर पटरी का प्रयोग भी किया जा सकता है.