Read in App


• Wed, 13 Nov 2024 4:54 pm IST


वारंटी को हरियाणा से किया गया गिरफ्तार


नई टिहरी। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने हरियाणा के जनपद पलवल के ग्राम थेहरकी निवासी 30 वर्षीय वारंटी देवेश कुमार पुत्र किशन सिंह रघुवंशी को थेहर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने हरियाणा के जनपद पलवल के ग्राम थेहरकी निवासी 30 वर्षीय वारंटी देवेश कुमार पुत्र किशन सिंह रघुवंशी को थेहरकी से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मीडीया सेल के अनुसार आरोपी को एनआई एक्ट के मामले में टिहरी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 6 माह कारावास के लिए दोषसिद्ध किया है। आरोपी फरार चल रहा था। एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में वारंटियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के तहत इस आरोपी की धरपकड़ की गई है। आरोपी को न्यायलय में पेश करने की कार्यवाही पुलिस कर रही है। आरोपी को पकड़ने में एसआई आशीष शर्मा और पंकज तोमर की भूमिका अहम रही।