बाेगश्वर: नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सैंज अग्निकुंड के समीप सीसीटीवी कैमरे में गुलदार के दिखने से लोग दहशत में है। पिछले साल भी इसी मोहल्ले में गुलदार आ धमका था, जिसे बाद में वन विभाग ने कैद किया था। इस बार भी स्थानिय लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए से पिंजरा लगाने की मांग की है।