Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 6:18 pm IST


बैसाखी पर्व मनाया


हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट गुरुद्वारे में बैसाखी पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।गुरुद्वारे में तीन दिन से गुरु ग्रंथ साहिब का कांड पाठ किया जा रहा था। बैसाखी पर्व पर शब्द कीर्तन के साथ समापन किया गया। बैसाखी के पर्व पर न्यूयार्क, दिल्ली, असम , अमृतसर से100 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारा ट्रस्ट के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने सुखद व सुगम यात्रा की मनोकामनाओं के साथ मनाया बैसाखी पर्व मनाया। गुरुद्वारा गोविंदघाट के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि विगत दो साल से कोरोना काल के चलते बैसाखी पर्व नहीं मनाया गया था , लेकिन इस वर्ष बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ बैसाखी पर्व मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। साथ ही हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट पर बैसाखी के पर्व पर यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर बीबी मंजीत कौर, चरण सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।