उत्तरकाशी: प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस ने भटवाड़ी रोड़ पर स्थित विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय खोला। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने विधिवत कार्यालय का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत चुनाव प्रचार जनसंपर्क अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। कहा कि गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के बूथ तक जनसंपंर्क में तेजी लाने के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही भटवाड़ी एवं डुंडा में भी पार्टी ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा चुनाव कार्यालय खोलकर कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क में तेजी लाने का आह्वान किया है।