हरिद्वार: चाइनीज मांझे बेचने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कमर कस ली है. कोतवाली हरिद्वार की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने श्याम इलाके में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने दुकानों पर बेचे जा रहे चाइनीज मांझे को जब्त कर दुकानदारों के चालान कर दिए. मांझे को भी पुलिस ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से पंचपुरी के पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.हरिद्वार में वसंत पंचमी के दिन पतंगबाजी होती है. इससे एक महीने पहले से ही शहर में जमकर पतंगें उड़ने लगती हैं. पिछले कुछ सालों में पारंपरिक डोर को छोड़ लोग चाइनीज मांझे का पतंगबाजी में ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है. चाइनीज मांझे से न केवल पशु पक्षी बल्कि आए दिन सड़क पर चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे हैं. इसी को देखते हुए खड़खड़ी चौकी पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ मंगलवार से अभियान शुरू करते हुए न केवल इस तरह का मांझा बेचने वालों के चालान किए, बल्कि दुकानों पर पकड़े गए चाइनीज मांझे को भी आग के हवाले कर दिया.