उत्तराखंड में लगातार डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर 53 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि एक डेंगू संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू संक्रमण के रोकथाम के लिए महाअभियान चला रहा है. इसके तहत प्रदेश भर में सर्वे किया जा रहा है.
प्रदेश में डेंगू की स्थिति
देहरादून जिले में 726 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.हरिद्वार जिले में 236 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.नैनीताल जिले में 174 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.पौड़ी जिले में 121 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.टिहरी जिले में 3 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.उधमसिंह नगर जिले में 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.अल्मोड़ा जिले में 5 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.बागेश्वर जिले में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.चमोली जिले में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.रुद्रप्रयाग जिले में 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.