हरिद्वार। एसएसपी द्वारा चार दिन पहले पथरी के थाना अध्यक्ष बनाए गए देवराज शर्मा केवल 4 दिन के ही थानाध्यक्ष साबित हो पाए। उनका एक बार फिर स्थानांतरण कर दिया गया है और अब दीपक कठैत को पथरी का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। चार दिन पूर्व कई इंस्पेक्टर और एक दरोगा का स्थानांतरण किया था इस दौरान गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा को पथरी का थाना अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन बीती रात एक बार फिर देवराज शर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया। अब देवराज शर्मा के स्थान पर ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई दीपक कठैत को पथरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है और देवराज शर्मा को एसएसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।