Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 3:47 pm IST


हर मरीज को बेहतर इलाज और समुचित दवाइयां मिलें : कमिश्नर


नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अस्पताल आने वाले मरीज को बेहतर इलाज और समुचित दवाएं उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने आयुक्त को अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। आयुक्त रावत ने एक्स-रे विभाग, अल्ट्रासाउंड मशीन, जन औषधि केंद्र, ब्लड बैंक, पंजीकरण कक्ष, ओपीडी, दंत विभाग, ऑपरेशन कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, पुरुष एवं महिला शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मरीज को सभी दवाएं अस्पताल से ही मिलें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पताल में उपलब्ध दवाओं का बोर्ड बनवाकर चिकित्सालय परिसर में लगवाने को कहा, जिससे लोगों को उपलब्ध दवाओं की जानकारी मिल सके। आयुक्त ने शौचालयों में मरीजों को हैंडवॉश और गर्म पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मरीजों व तीमारदारों से हालचाल भी पूछा।