इस साल बॉलीवुड में रणबीर कपूर की एक के बाद एक लगातार फिल्म रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही इस फिल्म का ट्रेलर भी ट्रेंड कर रहा है।
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 1800 सदी की अंग्रेजों और एक डाकू के कबीले की बीच की जद्दोजहद पर बनी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर संजय दत्त निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा, शमशेरा ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। दूसरे यूजर ने लिखा, रणबीर कपूर देर आए पर दुरुस्त आए हैं।
आपको बता दें कि फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनी है। इसमें रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं।