पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' में राम का किरदार निभाए अरुण गोविल को भले ही बरसों बीत गए हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें भगवान राम का दर्जा देते हैं। बता दें कि प्रभु श्रीराम के किरदार में अरुण गोविल ऐसे रमे कि अब उन्हें निजी जिंदगी में भी काफी सतर्क रहना पडता है। 12 जनवरी 1958 को यूपी के मेरठ जिले में जन्मे अरुण आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक बार अरुण गोविल कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे हुए थे। उस वक्त उन्होंने एक मजेदार खुलासा किया था जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए थे। एक्टर ने बताया कि एक बार वे एक तमिल बाइलिंगुअल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में अरुण ने बालाजी तिरुपति की भूमिका निभाई थी और भानुमति लक्ष्मी के रोल में थीं।
अरुण गोविल ने बताया कि ‘इस दौरान मैं खूब सिगरेट पिया करता था, जब भी मुझे मौका मिलता था मैं सेट पर ही एक पर्दे के पीछे खड़े होकर सिगरेट पीने लगता था। उन्होंने कहा लंच के बाद तो अक्सर सिगरेट की तलब लग जाती थी, ऐसे में एक दिन मैं सिगरेट पी रहा था तभी एक शख्स की नजर मुझ पर पड़ गई, वह पूरे समय मुझे घूरता रहा, फिर मेरे पास आया और अपनी भाषा में गुस्से में कुछ बोलै और चला गया। अरुण गोविल कहते है कि 'उसने क्या कहा ये मुझे समझ नहीं आया लेकिन उसके एक्सप्रेशन को देखकर लग समझ गया था कि भला-बुरा ही बोला था।' उन्होंने बताया कि ‘ जब वह शख्स चला गया तो मैंने पास में ही खड़े एक दूसरे आदमी को बुलाया और पूछा कि उसने मुझे क्या कहा ? तब उस शख्स ने उसने बताया कि वह बोल रहा था कि हम तो तुम्हें भगवान समझते हैं और तुम यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हो ?। एक्टर कहते हैं कि ये बात मेरे दिल पर लग गई, उस दिन का दिन था और आज का दिन है, मैंने कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।’