गढ़वाल में झांसी की रानी के नाम से प्रसिद्ध वीरबाला तीलू रौतेली का भव्य स्मारक कोटद्वार के नजीबाबाद चौक पर स्थापित किया गया. कोटद्वार नगर क्षेत्र की प्रथम महिला महापौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत एवं तीलू रौतेली के परिजनों ने 17 फीट ऊंची मूर्ति का विधिवत अनावरण किया.जनपद पौड़ी के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में उत्तराखंड की वीरबाला तीलू रौतेली का स्मारक का अनावरण परिजन जगमोहन सिंह रावत एवं बसंती देवी द्वारा किया गया है. तीलू रौतेली के स्मारक अनावरण होने पर परिजन में खुशी देखने को मिली. अनावरण कार्यक्रम पर हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के प्राचार्य सत्यव्रत सिंह रावत ने बताया यूरोप की पत्रिका देवी जोन ऑफ आर्क में भी तीलू रौतेली का वर्णन किया गया है. 1661 में 15 वर्षीय महिला का लगभग 7 वर्षों तक सर्जिकल स्टाइक की तरह युद्ध करना भारत के इतिहास बहुत बड़ी घटना है. के इस तरह रिहायशी इलाकों में आने से लोग काफी डरे हुए हैं.