पिथौरागढ़। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना के आठ बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें जयेश सिंह सौन, कुशल, करन कुमार, रिशिका मेहता, आदित्य पांडे, पार्थ सिंह, यतीश सिंह, रजत भट्ट शामिल हैं। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र जोशी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।