Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 4:32 pm IST

मनोरंजन

अभिनेत्री ने लगाया फिल्म निर्माता पर यौन शोषण का आरोप;


‘कसाबा’ और ‘सखविंते प्रियसाखी’ में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं तमिल एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने एक फिल्म के सेट पर फिल्म निर्माता द्वारा यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। आपको बता दें एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने हाल ही में  एक मलयाली निर्माता के ऊपर फिजिकल असॉल्ट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बड़ा खुलासा किया है। नेहा ने बताया पानी सिर के ऊपर गया जब शूटिंग के आखिरी दिन फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर (जो डायरेक्टर का बेटा ही है) ने उनका गला दबाते हुए उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया।जिससे उन्हें चोट भी आई.हालांकि उन्होंने इस पूरे मामले में फिल्म मेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.फिलहाल इस मामले पर मेकर या टीम के किसी भी सदस्य की ओर से कोई बयान सामने आया है।