देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जाएगा, जिससे इन मंदिरों में आने वाले वाले श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन और आवागमन की सुविधा मिलेगी।सीएम ने मानसखंड कॉरिडोर के अधीन आने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को सीएम आवास में धामी ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के संबंध में बैठक लेते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि मिशन के तहत प्रथम चरण में चिह्नित 16 मंदिरों की भव्यता के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए।मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत अल्मोड़ा में जागेश्वर महादेव मंदिर, चितई गोलू मंदिर, सूर्यदेव मंदिर कटारमल, कसार देवी मंदिर, नंदा देवी मंदिर, पिथौरागढ़ में पाताल भुवनेश्वर मंदिर, हाट कालिका मंदिर, बागेश्वर में बागनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर, चंपावत में पाताल रुद्रेश्वर, मां पूर्णागिरी मंदिर, मां बाराही देवी मंदिर, बालेश्वर मंदिर, नैनीताल में नैना देवी मंदिर, कैंचीधाम मंदिर व ऊधमसिंह नगर में चैतीधाम मंदिर।