टिहरी : डीएम डा. सौरभ गहरवार ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधकारी-कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसरों में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों का जवाब तलब किया।बृहस्पतिवार को डीएम ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय कक्षों का भी निरीक्षण कर सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय में आठ, तहसील, एसएलओ, उद्यान, एमएचएम और सिंचाई खंड में एक-एक, पीएमजीएसवाई कार्यालय में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने उनका जवाब तलब किया। इस दौरान एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीएफओ वीके सिंह, डॉ. एलडी सेमवाल, डॉ. दीपा रूबाली और सीओ सदर एसपी बलूनी आदि मौजूद थे