गढ़वाल: मंगलवार रात और बुधवार सुबह चारों धाम समेत हेमकुंड के साथ ही सभी ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
गोपेश्वर: चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब समेत औली, गोरसों के अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जिले में मंगलवार रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। सुबह जिला मुख्यालय गोपेश्वर के अलावा निचले इलाकों में कुछ देर तक बारिश हुई से ठंडक भी बढ़ गई। औली, गोरसों में बर्फबारी के बाद स्कीइंग का प्रशिक्षण लेने विभिन्न राज्यों के पर्यटक यहां पहुंचे। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में भी रुक रुककर बर्फबारी होती रही। रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में हल्की बारिश से मौसम एक बार फिर से ठंडा हो गया है। बुधवार को केदारनाथ समेत, तुंगनाथ, मध्येश्वर, पंवालीकांठा, चोपता समेत ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई। जिसका असर घाटी वाले क्षेत्रों में देखा गया।