चंपावत : उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठनों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।उन्होंने अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में नौकरी दिए जाने की मांग की है। कहा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठनों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने अनुकंपा के आधार पर परिवहन निगम में नौकरी दिए जाने की मांग की है। यहां अध्यक्ष गौरव शर्मा, उपाध्यक्ष मोहित, संरक्षक गंगा गिरी गोस्वामी आदि रहे।