अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपने ग्लैमरस और
एलिगेंट लुक से सभी का ध्यान खींचा है। अभिनेत्री ने इस साल कान्स में शुरुआत की।
कान्स में आने के बाद से ही अदिति अपने स्टाइल से सबको इम्प्रेस कर रही हैं। अब
अदिति ने कान्स से कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और वे बेहद ही
ग्लैमरस लग रही हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए अदिति ने लिखा, "मेरा दिल भारत में हैं और मेरे सपने दुनिया भर में उड़ान भरते हैं"
सब्यसाची के ब्लैक लेस गाउन और जूलरी में अदिति बेहद स्टनिंग लग रही हैं। गाउन के साथ उन्होंने सब्यसाची की सिग्नेचर बेल्ट भी पहनी थी। उसने अपने सिर पर गुलाबी रंग का दुपट्टा डाला और अपने बालों को एक बन में स्टाइल किया।