उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने में अब करीब पांच महीने का ही समय बचा है। इस लिहाज से विधायकों को जल्द ही जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना होगा। बावजूद इसके विधायक निधि में अभी 393 करोड़ रुपये शेष बचे हुए हैं। कई विधायक बीते साढ़े चार साल में अपनी आधी निधि भी खर्च नहीं कर पाए हैं। ग्राम्य विकास विभाग ने मौजूदा विधानसभा के सदस्यों की विकास निधि की अंतिम किस्त भी जारी कर दी है। इसी के साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्रत्येक विधायक को इस मद में कुल 17.75 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं।