प्रदेश में छल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए डीजीपी उत्तराखंड के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने क्षेत्र की जनता से 1 करोड़ 27 लाख का फ्रॉड कर लंबे समय से 420 के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस नटवरलाल को जेल भेज दिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे 420 के आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में खटीम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. खटीमा पुलिस ने क्षेत्र की गरीब जनता से एक करोड़ रुपए से ज्यादा ठगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल जेके मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की फाइनेंस कंपनी खोली गई थी. इसमें ज्यादा ब्याज देने के नाम पर एक करोड़ सत्ताइस लाख रुपए इकट्ठे कर फ्रॉड किया गया था.