हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी के किशनपुरा स्थित माध्यमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए बने पानी के अंडर ग्राउंड टैंक में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आजाद अली का सात साल का बेटा शहनवाज और चार साल का छोटा मेहताब बारिश में खेलते हुए स्कूल परिसर में चले गए। इस दौरान स्कूल में बने मैदान के टैंक में दोनों डूब गए।
फिलहाल पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकलवा लिया और बाद में टैंक के पानी को मोटर लगाकर खाली कर दिया है। वहीं दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।