Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 7:00 am IST


दृष्टि पत्र के लिए भाजपा को मिले 78 हजार सुझाव


 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के दृष्टि पत्र के लिए प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से जनता के 78610 सुझाव आए हैं। पार्टी ने इस सिलसिले में विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी लगे जनसुझाव रथ भेजे थे। इनमें लगी 120 जनसुझाव पेटिकाओं में 51279 सुझाव आए, जबकि 27331 सुझाव आनलाइन पार्टी को मिले। सभी क्षेत्रों से जनसुझाव एकत्रीकरण अभियान पूर्ण होने पर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ये सभी सुझाव पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक को सौंप दिए गए। इस अवसर पर निशंक ने कहा कि पार्टी का दृष्टि पत्र अद्भुत और यह जनता के लिए जनता का दृष्टि पथ होगा।