हल्द्वानी। पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर सोमवार को कांग्रेस की ओर से स्मृति यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा सुबह 10 बजे कैंप कार्यालय पॉलीशीट काठगोदाम से शुरू होकर स्वराज आश्रम पहुंचेगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी समेत वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।