नगर क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों को पेयजल आपूर्ति करने वाला कोसी पंप हाउस फिर खराब हो गया है। पंप हाउस की बिजली लाइन में आए फॉल्ट से तीनों पंपों से पंपिंग ठप रही। जिससे नगर के जलाशयों के लिए जलापूर्ति नहीं हो पाई। इससे नगर की आधी आबादी प्रभावित रही। लोगों ने आसपास के धारों व नौलों से पानी भरकर काम चलाया। इससे नगर व आसपास के क्षेत्रों की करीब 65 हजार की आबादी प्रभावित रही। उपभोक्ताओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि कभी बिजली व्यवस्था में फॉल्ट तथा कभी सिल्ट आने की बात कहकर जल संस्थान उपभोक्ताओं को नियमित जलापूर्ति नहीं करा पा रहा है।