दिल्ली में जुर्म की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने दोस्ती शब्द को ही कलंकित कर दिया है. राजधानी के शाहदरा इलाके में एक दोस्त ने महज 10 हजार रुपयों के लिए अपने दोस्त का कत्ल कर दिया.जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की और लाश की पहचान रोहन के तौर पर हुई. दिल्ली पुलिस ने इलाके के 26 सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले. पुलिस ने इलाके के लोगों से पूछताछ की और फुटेज के आधार पर रोहन के दोस्त नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में नूर मोहम्मद ने खुलासा किया कि वो दोनों दोस्त कमरे में बैठे हुए थे उसी दौरान रोहन अपनी मां से 10 हजार रुपये घर भेजने की बात कर रहा था. जब उसने रोहन के पास 10 हजार रुपये की बात सुनी तो उसे लालच आ गया और उसके रोहन का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.