रुद्रप्रयाग: रानीगढ़ पट्टी के कोट मल्ला अनुसूचित जाति बस्ती के नीचे अधूरे कार्य निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता बिंदी लाल शाह ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में बिंदी लाल शाह ने कहा की 24 अगस्त 2020 को पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण के कारण ग्रामीणों की भारी भूस्खलन होने से जमीन नष्ट हो गई। 24 फरवरी 2022 को संबंधित विभागीय अफसरों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। सहायक अभियंता के अलावा कुछ ग्रामीण भी निरीक्षा के दौरान मौजूद थे। अफसरों ने ठेकेदार को सुझाव दिया कि इस जगह का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। किंतु यह कार्य न पूरा किया गया और न ही जन सुविधा के लिए रास्ता बनाया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि अनुसूचित जाति के ग्रामीणों के साथ इस प्रकार का छल कपट करते हुए घोर अनदेखी की जा रही है।