क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से वसीम जाफर के इस्तीफा देने के बाद मनीष झा को उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बना दिया गया है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा के अनुसार चेन्नई में 20 फरवरी से विजय हजारे ट्रॉफी होनी है। ऐसे में ट्रॉफी से पहले कोच का पद खाली नहीं रह सकता था। बता दें , मनीष झा अभी तक जाफर के अधीन अंडर-23 टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मनीष झा कुछ समय पहले तक ट्रेनर के तौर पर काम कर रहे थे. फिर बाद में उन्होंने बीसीसीआई का ए लेवल कोचिंग कोर्स किया और कुछ समय तक कोचिंग भी की. अब मनीष झा पर आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीदें ज़रूर रहेंगी।