पौड़ी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां से जल्दी फिर आने का वादा कर गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मां सावित्री देवी ने कहा, योगी बड़ी जिम्मेदारियों के बाद भी बदले नहीं हैं। गांव में दिन भर ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए वह बिलकुल अलग से नहीं लगे। योगी जाते वक्त क्या वादा कर गए? जवाब देते हुए बुजुर्ग अम्मा की आंखों में एकाएक चमक आ गई। बोलीं, दोबारा जल्दी आकर मुलाकात करने को कह गए। पिछली बार वर्ष 2017 में आए थे तब भी कहा था कि दोबारा दर्शन के लिए आऊंगा और अपना वादा निभाया। सावित्री देवी ने बताया कि शिक्षा और पौधरोपण के प्रति योगी के मन में बचपन से ही जूनून था। अपने पिता की तरह ही वो खुद भी पौधे लगाते थे और बाकी गांव वालों को भी प्रेरित करते थे। बचपन का एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि एक बार नाश्ता बनने में देर हो जाने के कारण योगी बिना खाना खाए ही स्कूल चले गए थे।यूपी के सीएम योगी भले ही वापस लखनऊ लौट गए, लेकिन पंचूर गांव अपने लाड़ले की यादों से अब तक गुलजार है। योगी को लेकर ग्रामीणों का समर्पण, गौरव की अनुभूति और उत्साह आज भी अपने चरम पर है।