उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हेट स्पीच का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो जिले के खैराबादी स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का है. इसमें बजरंग मुनि दास समुदाय विशेष की महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. महंत समुदाय विशेष की महिलाओं और बेटियों को घर से निकाल कर रेप करने की बात कह रहा है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है. बजरंग मुनि का यह हेट स्पीच नव संवत्सर के दौरान निकाले गए जूलुस का है. अब पुलिस ने बजरंग मुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.