राजधानी देहरादून में पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने आज से अभियान शुरू किया. आज मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ निरंजनपुर मंडी में छापेमारी करते हुए करीब 450 किलो पॉलीथिन तथा अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है. साथ ही मौके पर दो स्थानों से फुटकर दोनों व्यापारियों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. नगर निगम द्वारा पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अन्य मंडियों और बाजार क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी.